एमडी कार्यालय पर ठेकेदारों का प्रदर्शन


वाराणसी (काशीवार्ता)। बकाए भुगतान व 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदार कल्याण सेवा संस्था के सदस्य आज डिस्कॉम मुख्यालय में एमडी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने लगे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने ‘काशीवार्ता’ को बताया कि विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्य का भुगतान नहीं किया जा रहा है। निविदा में जो कार्य की समय सीमा तय की गई है कार्य पूर्ण होने के बाद भुगतान का कोई समय निर्धारित नहीं है जिससे हम लोगों के समक्ष विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। कई फर्मों के बीजक को मण्डल व उपखण्ड स्तर पर वर्षों तक रोककर उसका निस्तारण नहीं किया जाता है। भुगतान हेतु कार्यालय को प्राप्त हुई धनराशि से भुगतान क्यों नहीं किया जाता है कोई इसका जवाब नहीं दिया जाता है। कहा कि भुगतान की पूर्व में जो व्यवस्था लागू थी उस व्यवस्था को पुन: लागू किया जाए। कहा कि अगर उनकी मांगे मंगलवार तक नहीं पूरी हुई तो समस्त ठेकेदार एमडी कार्यालय और उनके आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। यदि इससे भी काम नहीं बना तो हम लोग अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी। आज धरना स्थल पर काफी संख्या में ठेकेदार इकट्ठे होकर नारेबाजी कर रहे थे और भ्रष्ट प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठे हुए थे।डिस्काम मुख्यालय के निदेशक टेक्निकल पीपीसी ठेकेदारों से वार्ता करने पहुंचे थे, लेकिन ठेकेदारों ने लिखित आश्वासन की मांग की जिसे कोई देने के लिए तैयार नहीं था। अत: ठेकेदारों से वार्ता विफल रही और वे धरने पर बैठे रहे।