व्यापारी पुत्र की आत्महत्या पर उठे सवाल


वाराणसी (काशीवार्ता)। खाकी पहनने वालों को देख जनता जहां सहम जाती है वहीं उनका ऐसा भी चेहरा देखने को मिलता है जिसे देख कर लोग यह सोचने पर मजबूर होते हैं कि इन्हें अपना रक्षक समझे या अपराधियों व हर गलत काम करने वालों का बादशाह। ऐसा ही मामला लालपुर थानाक्षेत्र के पहड़िया स्थित अकथा का प्रकाश में आया है।
12 अक्टूबर की रात सपा नेता लल्लू यादव के युवा पुत्र की मौत हो जाती है। जिसकी सूचना रात्रि लगभग 10.30 बजे एक महिला शुभांकर यादव उर्फ राज यादव की माँ को फोन पर देती है कि उसकी स्थिति खराब है। सूचना पाकर राज की माँ व उसके पिता लल्लू यादव व परिवार के लोग भागते हुए पहड़िया पहुंचते हैं। जहां वे देखते हैं कि राज मरणासन्न अवस्था में पड़ा है। आनन-फानन में लोग राज को आशापुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले जाते हैं जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया जाता है। परिवार के लोग रोते हुए 22 वर्षीय युवा पुत्र का शव लेकर पाण्डेयपुर स्थित आवास पर आते हैं और रात्रि में ही उसका दाह संस्कार कर दिया जाता है।
सीसीटीवी फुटेज से मौत की गुत्थी उलझी
राज की मौत उसके पिता व परिवार वालों के गले नहीं उतरती है और वे प्रात: पहड़िया स्थित उसके आवास पर जाते हैं जहां उन्हें सीसी टीवी कैमरा दिखा। जिसके पश्चात राज के परिवार वालों ने मकान मालिक से संपर्क कर डीवीआर मांगा और रात की घटना की फुटेज देखना शुरू किए तो लोगों की आंखें आश्चर्य से फटी रह गई। सीसी टीवी फुटेज में दिखाई देता है कि एक युवती राज के कमरे में लगभग 9.45 पर पहुंचती है और दरवाजा खुलवाने का प्रयास करती है। कुछ देर पश्चात दरवाजा खुलता है और युवती राज के कमरे में दाखिल होती है और लगभग 15 मिनट बाद कमरे से बाहर निकलती है और बाहर से दरवाजा बंद कर चली जाती है। थोड़ी देर बाद तीन लड़के राज के कमरे में पहुंचते हैं और कुछ देर बाद ही उक्त युवती भी आ जाती है। कुछ समय पश्चात युवती घबड़ाई हुई बाहर निकलती है और राज की माँ को सूचना देती है। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर राज के पिता ने लालपुर थाने पर राज के संदिग्ध मौत की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
लालपुर थानाप्रभारी की भूमिका संदिग्ध
लालपुर थानाप्रभारी से जब इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि राज का इलाज एक चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती कर चल रहा था। हालांकि उन्होंने चिकित्सालय का नाम नहीं बताया कि उसका इलाज कहां चल रहा था। जबकि सीसी टीवी फुटेज में स्पष्ट है कि लगभग 10.45 तक राज अपने कमरे में था और अस्पताल जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। राज के पिता लल्लू यादव की तहरीर पर युवती व तन्मय उर्फ शुभम गुप्ता, चंदन यादव को थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया मगर मामले में लीपापोती करने का प्रयास करते रहे।