मानसून की पहली बारिश ने खोले पोल


सारनाथ/वाराणसी(काशीवार्ता)। बहुत इंतजार के बाद झमाझम बारिश काशी में देखने को मिली, लेकिन वहीं दूसरी तरफ मात्र तीन चार घंटों के अंदर ही सारी व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। वाराणसी के सभी क्षेत्रों में नाले-नालियों की सफाई बरसात के मद्देनजर की जा रही थी। लेकिन वह केवल कागजों तक ही सीमित थी। जिसका परिणाम आज उस समय देखने को मिला जब मात्र तीन से चार घंटे की वर्षा के बाद ही जगह-जगह भारी जलजमाव के साथ ही नालिया आदि ओवरफ्लो होते दिखी। ऐसे में जहां लोगों को बरसात से थोड़ा सुकून मिला वहीं दूसरी तरफ इस तरह की व्यवस्था से लोगों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। ना जाने इस तरफ कब संबंधित विभाग एवं प्रशासन का ध्यान जाएगा। मौसम विभाग द्वारा लगभग एक हफ्ते तक लगातार बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो शायद सड़कों, गलियों, मोहल्लों में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाएगा।