नरसिंहदास द्वारकादास चांदीवाला में सोने हीरे व चांदी के आभूषणों का अनुपम संग्रह


वाराणसी (काशीवार्ता)। बनारस के प्राचीन सराफा घरानों में शुमार नरसिंहदास द्वारकादास चांदीवाला भैरोबाजार (चौखम्भा) एक प्राचीन प्रतिष्ठान है जिसकी स्थापना सन 1968 में हुई। तब से यह पीढ़ी दर पीढ़ी विश्वसनियता का प्रतीक बन चुका है। इसके संचालक नरसिंहदास चांदीवाला ने बताया कि धनतेरस व दिवाली के मौके पर हॉलमार्क की प्रमाणिकता वाले सोने, आईजीआई मार्का हीरे व जेवरों के मेकिंग चार्ज में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है और वापसी पर शत-प्रतिशत की मूल्य भी दी जाती है। ये ज्वेलरी 18, 22 व24 कैरेट


में नवीनतम डिजाइनों में हैं। इसके अतिरिक्त यहां ग्रहों के विशिष्ट रत्न, चांदी की मूर्तियां, बर्तन, छोटे बच्चों की करधनी, झुनझुना व अन्य खिलौने, चांदी के सिक्के उपलब्ध हैं। वहीं सोने, चांदी व हीरे की एंटीक ज्वेलरी के सामान भी हमारी विशेषता है। चांदी
की पायल, बिछिया, करधनी आदि विशिष्ट संग्रह भी है। इन्हीं विशेषताओं के चलते ग्राहक यहां खीचें चले आ
रहे हैं।