नए जीएसटी कानून के विरोध में लामबंद हुए उद्यमी


वाराणसी (काशीवार्ता)। पीएम मोदी के मार्गदर्शन तथा सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश का चतुर्मुखी विकास तेजी से हो रहा है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए सरकार कृत संकल्प है। इसमें अग्रणी भूमिका हेतु प्रदेश के उद्यमी और व्यापारी प्रयासरत है इज आॅफ डूइंग में भी प्रदेश देश में दूसरे पायदान पर है प्रदेश के उद्यमी एवं व्यापारी इसे नंबर एक पर देखना चाहते हैं। विगत दिनों जीएसटी सम्बंधित समस्याओं को सुनने समझने हेतु देश के वित्त राज्य मंत्री को जीएसटी की विसंगतियों के बारे में व्यापारियों ने अवगत कराया था। जीएसटी की संवेदनशीलता से उद्यमियों एवं व्यापारियों में सरकार के प्रति सकारात्मक भाव उत्पन्न हुआ परंतु जीएसटी काउंसिल की 29 जून को चंडीगढ़ में सम्पन्न हुई 47वीं बैठक के उपरांत आए निर्णयों से पहली बार आम जनता द्वारा भोजन में उपयोग किए जाने वाले आटा, चावल, दूध, दही, पनीर, मछली आदि पर 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया गया। यही नहीं गरीब आदमी द्वारा पर्यटन एवं तीर्थाटन के दौरान रुकने हेतु होटल के कमरे एक हजार किराए प्रतिदिन के कमरों पर भी 12 फीसदी जीएसटी लगा दिया। पहले से महंगाई की मार झेल रही जनता तथा जीएसटी के दिन प्रतिदिन लागू होने वाले नए प्रावधानों की भूल-भुलैया में उलझे छोटे उद्यमियों एवं खुदरा व्यापारियों की कोई सुध लेने वाला नहीं है। जीएसटी काउंसिल के नित नए निर्णयों तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा उद्यमियों एवं व्यापारियों पर किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ पूर्वाचल के लगभग सभी उद्यमी एवं व्यापारिक संगठन आज एक मंच से सरकार को आगाह करते हुए 16 जुलाई से खाद्य पदार्थ पर लागू की गई जीएसटी वापस करने एवं उत्पीड़न करने वाले सरकारी अधिकारियों पर लगाम लगाया जाये। वरना उद्यमी एवं व्यापारी बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे। उक्त बातें आज अपराह्न औद्योगिक व्यापरिक संगठनों द्वारा आयोजित बैठक में कही गई, बैठक की अध्यक्षता इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के आरके चौधरी ने की। इस दौरान आईआईए के राजेश सिंह, रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से दयाशंकर मिश्र, रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन से देव भट्टाचार्या, महानगर उद्योग व्यापार समिति के प्रेम मिश्रा, वाराणसी व्यापार मंडल से अजित सिंह बग्गा, दी यूपी रोलर फ्लोर मिल एसोसिएशन से दीपक बजाज, काशी व्यापार प्रतिनिधि मण्डल से राकेश जैन, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल से राकेश जैन, वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल से संजीव सिंह बिल्लू, श्रीराम मशीनरी मार्किट से बिपिन अग्रवाल, प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल से बदरुद्दीन, एग्रो पार्क एसोसिएशन करखियांव से मनोज मद्देशिया, टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन से राहुल मेहता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।