नहीं रहे जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक भीम सिंह, 80 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस


जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक और वरिष्ठ नेता भीम सिंह का जम्मू में निधन हो गया। वही काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनकी उम्र 80 की थी। 1966 के जम्मू के छात्र विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए वह सुर्खियों में आएं थे। 1982 में अपनी पत्नी जय माला के साथ पैंथर्स पार्टी की स्थापना की थी। भीम सिंह का जन्म अगस्त 1941 में जम्मू के रामनगर क्षेत्र में हुआ था। वह 30 साल तक जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष रहे। भीम सिंह जम्मू-कश्मीर विधानसभा और संसद के सदस्य रह चुके हैं। 2021 में, भीम सिंह ने 79 वर्ष की आयु में सक्रिय नेतृत्व में वापसी की, जब वे पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष चुने गए। भीम सिंह के नीधन पर महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर लिखा कि प्रोफेसर भीम सिंह के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। जम्मू-कश्मीर ने एक कानूनी विद्वान और एक महान नेता खो दिया है, जिन्होंने अपने लोगों के लिए लड़ा। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। वहीं उमर अब्दुल्ला ने लिखा कि जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर पार्टी सुप्रीमो भीम सिंह जी का आज निधन हो गया। भीम सिंह जी की मेरी सबसे पुरानी यादें 1984 की हैं, जब उन्होंने मेरे पिता के साथ मिलकर नेकां सरकार की असंवैधानिक बर्खास्तगी का विरोध किया था।