उत्तर भारतीयों के सम्मान हेतु 4 को अयोध्या कूच करेंगे हजारों समर्थक


वाराणसी (काशीवार्ता)। उत्तर भारतीयों के सम्मान में 5 जून को अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 4 जून को सुबह सैकड़ों की संख्या में सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थक भारतीय कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव संजय सिंह ‘बबलू’ के नेतृत्व में दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ रवाना होंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समर्थक काशी से गंगाजल व डमरू दल भी साथ लेकर जायेंगे। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए वाराणसी कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव सिंह ‘रानू’ ने बताया कि 5 जून को ‘अयोध्या चलो’ कार्यक्रम में काशी से हजारों की संख्या में उत्तर भारतीय रवाना होंगे। समर्थकों की सुविधा के लिए 50 से ज्यादा बसें व 100 से ज्यादा चार पहिया वाहनों की व्यवस्था की गई है, साथ ही 4 जून को रात्रि में सैकड़ों की संख्या में लोगों के बरेली एक्सप्रेस ट्रेन से भी जाने का प्रबंध है। राजीव सिंह ने बताया कि 4 जून को हजारों उत्तर भारतीय बृज भूषण शरण सिंह के नेतृत्व में सरयू आरती में भाग लेंगे। दूसरे दिन रविवार 5 जून को सबसे पहले समर्थक सरयू स्नान करके हनुमानगढ़ी दर्शन करेंगे, फिर रामलला के दर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम में 11 हजार संत भगवा पगड़ी में मौजूद रहेंगे। अयोध्या के राम कथा पार्क में इसी दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन भी मनाया जाएगा, जिसके लिए 51 कुंतल का लड्डू तैयार हो रहा है। राजीव सिंह ने बताया कि राज ठाकरे के माफी मांगने तक बृजभूषण शरण सिंह के नेतृत्व में उत्तर भारतीयों का आंदोलन क्रमवार चलता रहेगा।