उद्यमियों-व्यापारियों का भयादोहन करने वाला गिरोह शहर में सक्रिय


वाराणसी(काशीवार्ता)। नगर में कई वर्षों से एक जालसाज गिरोह सक्रिय है जो उद्यमियों, व्यापारियों का भयादोहन कर उन्हें प्रताड़ित कर रहा है। इसका कथित सरगना भेलूपुर के गौरीगंज क्षेत्र का निवासी बताया जाता है। जो स्वयं को सोशल एक्टिविस्ट कहता है। इसी की आड़ लेकर वह अनधिकृत रूप से लोगों को नोटिस भेजकर उन्हें धमकाता है तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर फर्जी शिकायत करता है, जिसके चलते विभिन्न विभागों द्वारा जांच प्रक्रिया में आम नागरिक-व्यापारी व उद्यमी उलझ जाते हैं। इस गिरोह के सदस्यों का विभागीय कर्मियों से तालमेल रहता है। चौक क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित साड़ी व्यापारी से उक्त जालसाज द्वारा ऋण लिया गया था और उसने किस्तों में रकम अदायगी के चेक बाउंस हो जाने पर व्यापारी को फर्जी शिकायत कर प्रताड़ित करने की चेष्टा की गई। हांलाकि व्यापारी द्वारा इस मामले में तीन मुकदमे दाखिल किए गए। एक मुकदमे में तो उक्त व्यक्ति को समझौता करके कुछ धनराशि भी अदा करनी पड़ी। जबकि दो मुकदमे अभी भी अदालत में विचाराधीन है। इसी प्रकार यहां के एक बिल्डर द्वारा भी मुकदमा किया गया है। गिरोह के सरगना पर जीवन बीमा के 8 हजार के चेक को 800000 करने पर भी कार्रवाई हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। बताते हैं कि गिरोह के सरगना ने किसी संस्था से नाता जोड़ लिया था, परंतु इन तथ्यों का पता चलने पर इसे निष्कासित कर दिया। स्थानीय नागरिकों, उद्यमियों व व्यापारियों ने पुलिस आयुक्त से अनुरोध किया है कि इस कथित जालसाज गिरोह की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।