पद्मश्री दीपा ने किया सारिका का सम्मान


वाराणसी (काशीवार्ता)। चंदौली की बेटी सारिका को दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आॅल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बीएचयू के आईटी मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच आयोजित दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सारिका दुबे को अंतरराष्ट्रीय एथलीट अर्जुन अवॉर्डी, पद्मश्री दीपा मलिक द्वारा अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रदेश के युवा कल्याण एवं खेल मंत्री गिरीश यादव मौजूद रहे। विदित हो कि सारिका पिछले 6 वर्षों से दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य कर रही है। जिसमें दिव्यांगों के ट्राई साइकिल पर छतरी लगाना व उन्हें आत्मनिर्भर भारत की तरफ अग्रसर करके सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रेरित करने जैसे उत्कृष्ट कार्य हैं। दीपा मलिक ने कहा कि हर युवा को अपने समाज के उत्थान के लिए सोचना जरूरी है। इस उम्र में समाज के प्रति सारिका का समर्पण प्रशंसनीय है। दीपा मलिक ने कहा कि सारिका जैसा सभी युवाओं का विचार होगा तभी समाज से अपंगता को दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर आॅल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.उत्तम ओझा, डॉ.संजय चौरसिया, आहिल खान, भावेश सेठ, मदन मोहन वर्मा, दिव्यांग आइकन राकेश रोशन, डॉ भारत भूषण यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।