संसद की भव्यता पर चार चांद लगा रही भदोही की कालीन


भदोही। भारत के नवनिर्मित संसद भवन में अपने प्रथम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद में लगे विभिन्न प्रदेशों से आए विशिष्ट लोक कलात्मक वस्तुओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि-हमारे देश के अलग-अलग हिस्सों की जो विविधता है,इस नए भवन में उन सब को समाहित किया गया ंहै ।इसमें यूपी के भदोही के कारीगरों ने नई संसद के लिए अपने हाथों से कालीनों को बुना है। एक तरह से इस भवन के कण-कण में हमें “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” की भावना के दर्शन होते हैं। नवनिर्मित संसद में संबोधन के पूर्व दिखाए गए लघु डॉक्यूमेंट्री में भी भदोही के कालीनों की गूंज रही। प्रधानमंत्री द्वारा भदोही के कालीन व कारीगरों की जैसे ही प्रशंसा की गई, हर भदोहीवासियों ने इसे अपने लिए गौरव का पल बताया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नवनिर्मित संसद भवन में प्रधानमंत्री द्वारा भदोही के कालीनो की तारीफ किए जाने पर उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट करके बताया कि- उत्तर प्रदेश के भदोही की विश्वस्तरीय गुणवत्ता से युक्त कालीन भारतीय लोकतंत्र के मंदिर, ‘नए भारत के नए संसद भवन’ की शोभा बढ़ा रही है। यह प्रदेश के समृद्ध शिल्प जगत और सभी वासियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष जिला प्रशासन द्वारा भदोही में पहली बार “अंतरराष्ट्रीय कारपेट एक्सपो मार्ट” का भव्य व सफल आयोजन किया गया था। भदोहीवासियों व जिला प्रशासन ने दोनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और एक बार पुन:अपने हस्त निर्मित कालीनों की प्राचीन परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी जताई।