पीएम केयर्स चाइल्ड योजना का बच्चों को मिल रहा लाभ: पंचायत अध्यक्ष


भदोही।पीएम केयर्स चाइल्ड योजना के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कोरोना वैश्कि महामारी से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों में पीएम केयर का आयुष्मान कार्ड, डाकखाना पासबुक व गिफ्ट वितरित किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने बताया कि पीएम केयर्स चाइल्डयोजना के तहत कोविड काल में अपने-माता पिता को खोने वाले बच्चों के खाते में दस लाख रुपया भेजा जा चुका है। सीडीओ भानू प्रताप सिंह ने बताया कि पीएम केयर्स चाइल्ड योजना के तहत राजश्री उपाध्याय, सांची उपाध्याय व अनुपम उपाध्याय को आयुष्मान कार्ड, डाकखाना पासबुक एवं गिफ्ट दी गई।
पीएम द्वारा राजश्री के खाते में दस लाख, सांची उपाध्याय के खाते पांच लाख सत्रह हजार दो सौ चालीस एवं अनुपन उपाध्याय के खाते में पांच लाख अनठानवे हजार आठ सौ पाचास रुपया प्रेषित किया गया। बच्चों का 23 वर्ष पूर्ण होने पर दस लाख रुपये मिल जाएगा। इन बच्चों को कक्षा एक से 12 तक की शिक्षा पूर्ण न हो जाती है तो विशेष स्कालरशिप फार पीएम केयर्स का लाभ मिलेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुग्घन कन्नौजिया, किरन यादव, राजकुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।