पुलिस की सरपरस्ती में ही चलता है देह व्यापार!


वाराणसी (काशीवार्ता)। पुलिस की सरपरस्ती में ही जब देह व्यापार में लिप्त सरगनाओं का नेटवर्क चल रहा हो तो उसे तोड़ पाना प्रशासन के लिए आसान नहीं होता है। कारोबार में लिप्त सरगनाओं और एजेंसियों ने ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने और ग्राहकों की सुविधा के लिए सूचना और संचार क्रान्ति को अपना माध्यम बना लिया है। इस काले धंधे में लिप्त एजेंसियों द्वारा इंटरनेट व वेबसाइट के माध्यम से कारोबार की जानकारी बेहद खुले तौर पर उपलब्ध कराई जाती हैं। साथ ही वेबसाइटों पर इस घिनौने धंधे में लिप्त दलालों और सरगनाओं के मोबाइल नंबर आसानी से मिल जाते हैं। जिससे ग्राहकों को संपर्क करने में कोई परेशानी न हो। यही कारण है कि विगत दिनों लालपुर थानाक्षेत्र के पाण्डेयपुर में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। देह व्यापार का खेल पाण्डेयपुर में स्थित दुर्गा कांप्लेक्स धड़ल्ले से चल रहा था। पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने छापा मारा लेकिन पुलिस के छापा मारने से पूर्व ही स्पा संचालक को इसकी जानकारी हो गई और वो मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने दिखाने के लिए चार महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार जरूर किया लेकिन स्पा संचालक जो कि एक पुलिस कर्मी का भाई बताया गया है उसे मौके से भागने का भरपूर मौका पुलिस कर्मियों ने दिया, जिसमें पूरा सहयोग तथाकथित पत्रकारों का भी रहा।
क्राइम ब्रांच में तैनात कर्मी का भाई चलाता है स्पा सेंटर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने यह आॅपरेशन एसीपी सारनाथ के नेतृत्व में चलाया था। एसीपी को जानकारी मिली कि टकटकपुर निवासी शुभम पाण्डेय उर्फ सचिन पाण्डेयपुर चौराहे पर स्थित दुर्गा कांप्लेक्स की तीसरी मंजिल पर कोहिनूर स्पा सेंटर चलाता है। इसी स्पा सेंटर की आड़ में वह सेक्स रैकेट का गोरखधंधा चला रहा था। एसीपी सारनाथ अमित श्रीवास्तव ने पुलिस टीम के साथ शनिवार रात को छापेमारी की योजना बनाई। लेकिन छापेमारी से पूर्व ही शुभम का बड़ा भाई जो क्राइम ब्रांच में तैनात है उसे इस बात की जानकारी हो गई और उसने अपने भाई को भगाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस छापेमारी में लालपुर-पाण्डेयपुर थाने की पुलिस की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध रही। क्योंकि जैसे ही पुलिस स्पा सेंटर पर पहुंची स्पा सेंटर का संचालक शुभम पुलिस को देखते ही वहां से भाग निकला। इस दौरान पुलिस ने कुछ शक्तिवर्धक दवाएं और आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ ही महिलाओं के पास से सात मोबाइल फोन व लगभग 11 हजार रुपए बरामद मिले।