गरीब कल्याण योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का दिया निर्देश


भदोही। प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु मध्यम एवं खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान,मंत्री स्वतंत्र प्रभार, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन रवीन्द्र जायसवाल तथा राज्यमंत्री राजस्व विभाग अनूप प्रधान बाल्मीकि द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान काशी नरेश राजकीय डिग्री कालेज में आयोजित गरीब कल्याण योजना जन सभा में जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जनसभा को सांसद डॉ. रमेश चंद बिंद, विधायक, दीनानाथ भास्कर,विपुल दुबे, पूर्व विधायक रविंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भाजपा विनय श्रीवास्तव , सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
मंत्री सचान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश को ऊंचाईयों पर ले जाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण योजनाओ पर अभी अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जन-जन तक पहुॅचाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने वंचित लाभार्थियों को तत्काल योजनाओ से आच्छादित करने के लिये अधिकारियो को निर्देशित किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वरोजगार, मुख्यमंत्री स्वारोजगार योजना की चर्चा करते हुये कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, खादी ग्रामोद्योग एवं हथकरघा के उद्यमियों को अपने उद्योग लगाने के लिये कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है हर गॉव हर घर तक योजनाये पहुंचे और उन्हें रोजगार मिल सकें। उन्होंने कहा कि किसी योजना के लिये धन की कमी नही होने दी जायेगी।
मंत्री रविन्द्र जयसवाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री आवास, हर घर नल से जल योजना सहित सभी संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा मंत्री अनूप प्रधान बाल्मीकि ने कहा कि कार्यकतार्ओं का सम्मान सर्वोपरि है। कार्यकर्ता के ही संस्था के रीढ है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहें।