रामनवमी पर 11 का नि:शुल्क मोतियाबिंद का आपरेशन


वाराणसी(काशीवार्ता)। रामनवमी पर्व पर रविवार को पंजाबी अस्पताल में खत्री समाज की तरफ से 11लोगों का नि:शुल्क मोतियाबिन्द का आपरेशन अत्याधुनिक विधि से करके समाज के शिविर का समापन किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए नेत्र सर्जन डॉ. अनुराग टंडन ने बताया कि शिविर के माध्यम से खत्री समाज ने 101लोगो का आपरेशन कराया। इस कार्य में डा. प्रियंका सेठ, डा. सत्यनारायण,डा. नरेंद्र का विशेष सहयोग रहा। अस्पताल के अध्यक्ष जवाहर टंडन ने खत्री समाज को इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए साधुवाद और आशीर्वाद दिया। डॉ. अनुराग टंडन ने बताया कि आपरेशन हेतु मरीजो की संख्या ज्यादा होने कारण नि:शुल्क मोतियाबिन्द का शिविर पूरे अपैल माह तक चलेगा।