आरईसी ने करसड़ा में मनया बिजली उत्सव


वाराणसी (काशीवार्ता)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को करसड़ा उपकेंद्र पर बिजली उत्सव मनाया गया। इसमें बिजली योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम ज्योति योजना और सौभाग्य योजना से लाभान्वित उपभोक्ताओं से संवाद हुआ। नुक्कड़ नाटक व लोकगीतों के माध्यम से बिजली के सदुपयोग के लिए जागरूक किया गया। वहीं अखरी, करसड़ा, बेटाबर, खनाव, बच्छांव, माधोपुर, कुरहुआ, छितौनी व औढ़े गांव के 200 लोगों को एलईडी बल्ब बांटा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वाचल विद्युत वितरण गिनम निदेशक तकनीकी सीपी सिंह ने कहा कि आज बिजली के बिना कोई नहीं रह सकता। इसलिए बिजली का सदुपयोग करना निहायत जरुरी है।
आरईसी के वरिष्ठ मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक एनके मौर्या ने कहा कि बिजली बचत के लिए एलईडी का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति और सौभाग्य योजना को सफल बनाने में पूर्वांचल-डिस्कॉम के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मुख्य अभियंता सर्वेश खरे ने कहा ने कहा कि बिजली प्रगति का माध्यम है। बिजली का गलत प्रयोग नहीं करना चाहिए।