नियमित योग अभ्यास से शरीर-मन रहते हैं स्वस्थ


वाराणसी (काशीवार्ता)। दीवा फाउंडेशन द्वारा सप्ताव्यापी ग्रीष्मावकाश शिविर का आरम्भ आज पुलिस लाइन स्थित प्राथमिक विद्यालय में हुआ। उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.राकेश सिंह ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए योगाभ्यास सभी बच्चों के लिए अत्यंत आवश्यक है। योग के नियमित अभ्यास से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। शिविर के संयोजक व संस्था के अध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने बताया कि सप्ताहव्यापी शिविर दीवा फाउंडेशन व वरुणा सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है। शिविर 29 मई तक चलेगा। शिविर में बच्चों के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास व आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट की कक्षाएं चलेंगी। शिविर के प्रथम दिन 40 बच्चे उपस्थित हुए जिनको योग का अभ्यास विजय त्रिपाठी एवं ऋचा सिंह द्वारा कराया गया। आर्ट एण्ड क्राफ्ट का प्रशिक्षण पूजा केशरी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संयोजन वंदना व पुनिता ने किया।