अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई


भदोही। “सड़क सुरक्षा अभियान” के दृष्टिगत शासन द्वारा निर्गत आदेशों के क्रम में आर्यका अखौरी, जिलाधिकारी व डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बंधित अधिकारियों व पुलिस बल के साथ कस्बा गोपीगंज में संयुक्त भ्रमण व निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान सभी टेंपो चालकों को सार्वजनिक मार्ग तिराहों, चौराहों पर अपने टेम्पों वाहनों को न खड़ा करने की हिदायत देते हुए उन्हें कस्बा गोपीगंज के आसपास बनाए गए अस्थाई टेम्पों स्टैंडों ज्ञानपुर रोड पर सोनखरी मोड़ के पास, जीटी रोड पर इंडेन गैस सर्विस के पास खाली स्थान पर, मिर्जापुर रोड पर काली देवी स्कूल के आगे तथा गोपीगंज नगर पालिका परिषद कार्यालय के पीछे खाली स्थान पर ही अपने वाहनों को खड़ा करने की हिदायत दी। जिससे यातायात व्यवस्था बाधित न हो व आमजन को कोई समस्या न हो। सड़क के किनारे ठेला व खोमचा लगाने वाले स्ट्रीट वेंडरों को हटवाते हुए सख्त हिदायत दी गई कि उनके द्वारा सड़क मार्ग को किसी भी परिस्थिति में अवरुद्ध न किया जाए उन्हें उनके निर्धारित स्थान पर अपनी दुकानों को लगाने का निर्देश दिया है। सार्वजनिक मार्गों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत देते हुए उनके विरुद्ध संबंधित द्वारा वैधानिक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। नियमों का पालन न करने पर वाहन चालकों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।