सड़क पर मछलियों की मची लूट


वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र में अचानक सड़क पर लोगों का हजूम उमड़ पड़ा। सड़क पर इधर- उधर भाग रही जीवित मछलियों को देखकर सभी चौंक उठे। हर उधर से गुजरने वाला व्यक्ति सड़क पर भाग और तड़प रही मछलियों को अधिक से अधिक अपने कब्जे में लेकर घर ले जाने को बेचैन नजर आया। सड़क पर मछलियों को पकड़ने की मारामारी को देखते हुए उधर से गुजरने वाले लोग भी दंग नजर आए। माना जा रहा है कि कई कुंतल मछलियों की इस दौरान लूट स्थानीय लोगों द्वारा की गई है। पुलिस या कोई जिम्मेदार व्यक्ति सामने आता तब तक सड़क से मछलियां गायब होकर लोगों की रसोई तक पहुंच चुकी थीं।
दरअसल मिर्जामुराद क्षेत्र के एनएच 19 काशी प्रयागराज के रास्ते में फ्लाईओवर के पास मछलियां लेकर जा रहे वाहन का टायर फटने से पिकअप सड़क पर ही पलट गई। मछलियां लेकर जा रहे वाहन के पलटने के बाद ग्रामीणों को जानकारी हुई तो आनन फानन वहां सड़क पर इधर उधर भाग रही मछलियों को लोग थोक के भाव सड़क से उठा कर अपने घरों को लेते गए। सड़क पर मछलियां काफी देर तक तड़पती रहीं तो मौके पर लोगों का हुजूम मछलियों की लूट में जुटा रहा।
हादसे में प्रतापगढ़ के नबाबगंज निवासी चालक अमित कुमार व कौशाम्बी निवासी खलासी मनोज कुमार घायल भी हो गये। पिकअप पलटने से ढाला में रखी लगभग छह क्विंटल मछलियां सड़क पर बिखर तड़पने लगीं। मौके पर पहुंचे ग्रामीण सारी मछलियां उठा ले गये। इस दौरान बोरी और झोला लेकर मछली लूटने की होड़ मची रही। पीड़ति के अनुसार पिकअप प्रतापगढ़ से मांगुर मछली लादकर चितईपुर क्षेत्र वाराणसी जा
रही थी।