काशी में एससीओ सदस्यों की बैठक शुरू


वाराणसी। वाराणसी के होटल ताज में एससीओ सदस्यों की बैठक शुरू हो गई है। एससीओ सदस्यों के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद हैं। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के पर्यटन मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार से काशी में हो रही है। इसी सिलसिले में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, चीन के उप पर्यटन मंत्री सहित एससीओ देशों के पर्यटन मंत्री गुरुवार को वाराणसी पहुंच गए थे। पर्यटन मंत्रियों की बैठक के बाद आयोजित रात्रि भोज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ ही एससीओ देशों के पर्यटन मंत्रियों का लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर स्वागत किया गया। नदेसर स्थित होटल में शहनाई की धुन बजाई गई। पर्यटन मंत्रियों को बग्घी से होटल पहुंचाया गया। इससे पर्यटन मंत्री व सदस्य देशों के प्रतिनिधि उत्साहित दिखे।