जुमे की नमाज के वक्त मस्जिदों पर पुलिस मित्रों की होगी तैनाती


वाराणसी(काशीवार्ता)। बीते सप्ताह जुमे की नमाज के बाद उप्र सहित देश के अन्य राज्यों में हुए हिंसक झड़पों का संज्ञान लेते हुए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एवं पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने आज मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर शांति बनाये रखने की अपील की।
उधर, पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर आज शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सर्किल स्तर पर डीसीपी के नेतृत्व में क्षेत्र के मुस्लिम धर्मगुरूओं व गणमान्य नागरिकों की बैठक की गयी। बैठक में क्षेत्रों में स्थित मदरसों के संचालक भी रहे। बैठक में सक्षम अफसरों द्वारा बताया गया कि प्राय: सभी मस्जिदों में कल नमाज के वक्त पांच-पांच पुलिस मित्रों की तैनाती की जायेगी। ये पुलिस मित्र उसी क्षेत्र के होंगे, जिनके पास विभाग द्वारा फोटो युक्त परिचय पत्र भी होगा। इन पुलिस मित्रों को मस्जिद के अंडर प्रवेश का अधिकार भी होगा। पुलिस अफसरों के अनुसार इन पुलिस मित्रों के कंधों पर क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने की जिम्मेदारी होगी। क्षेत्र में कहीं भी गड़बड़ी की आशंका पर ये क्षेत्रीय थाने समेत वरिष्ठ अफसरों को सूचना देने का काम करेंगे। उधर, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कल जुमे की नमाज शुरू होने से काफी पहले ही संवेदनशील क्षेत्रों में जहां अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की जायेगी वहीं प्राय: सभी मस्जिदों के बाहर भी पुलिस, पीएसी के साथ ही अर्धसैनिक बल भी तैनात होंगे। पुलिस अफसर ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों के तमाम चिह्नित लोगों को शांतिभंग की धाराओं में पाबंद भी किया गया है।