Shraddha Murder Case: आज नहीं होगा आफताब का नार्को टेस्ट, ये है वजह


18 मई को श्रद्धा वाकर की हत्या कर शव के 35 टुकड़े करने वाले आफताब को सुबह अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। सोमवार को आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट होना था। लेकिन अब जानकारी के अनुसार आज आफताब का नार्को टेस्ट नहीं होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज केवल इसकी प्रक्रिया शुरू होगी। नार्को टेस्ट के तहत सोडियम पेंटोथल, जिसे ‘ट्रुथ सीरम’ भी कहा जाता है, को एक व्यक्ति में इंजेक्ट किया जाता है। यह एक व्यक्ति की आत्म-चेतना को कम करता है, जिससे उन्हें बिना किसी अवरोध के बोलने की अनुमति मिलती है। कहा जाता है कि इस दवा के सेवन के बाद व्यक्ति ‘कृत्रिम निद्रावस्था’ में आ जाता है।