साउथ अफ्रीका से भिड़ंत के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरेगा भारत, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी टीम


आईपीएल खत्म हो चुका है क्रिकेट प्रेमी साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली भारत के मैच का इंतजार कर रहे हैं। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीजन (india vs south africa t20 match) के बाद जुलाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज (West Indies vs india) से भिड़ेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे की घोषणा की जिसमें 22 जुलाई से सात अगस्त तक दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे। भारत 17 जुलाई को ब्रिटेन का सफेद गेंद का दौरा खत्म करेगा और जिन खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा वो सीधे इंग्लैंड से वेस्टइंडीज के लिये रवाना होंगे।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय मैच 

सबसे पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की पहली सीरीज होगी। 22 जुलाई को सबसे पहला वनडे मैच के प्रतिष्ठित क्वींस पार्क ओवल में खेले जाएंगे। उसके बाद 24 और 27 को आखिरी दो मैच होगें। इसमें जिस टीम ने दो मैच जीते वह विजेता होगी। 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच T20 मैच होगें

वनडे के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच T20 मैच होंगे। पहला टी20 29 जुलाई को ब्रायन लारा स्टेडियम (पोर्ट ऑफ स्पेन) में खेला जाएगा और उसके बाद क्रमशः 1 और 2 अगस्त को सेंट किट्स वार्नर पार्क में दो मैच खेले जाएंगे। संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवासी भारतीयों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अंतिम दो मैच 6 और 7 अगस्त को फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। इस तरह से आइपीएल खत्म होने के बाद खिलाड़ियों का थोड़ा अराम दिया गया है और उसके बाद अगस्त तक का पूरा शेड्यूल भारतीय क्रिकेट टीम का फिक्स है। 

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की क्या रहेगी सोच

पूरी श्रृंखला को विशेष रूप से फैनकोड पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने आगामी सीरीज के बारे में कहा, ‘हमारे पास एक युवा टीम है जो क्रिकेट के उस ब्रांड को बहाल करने के लिए उत्सुक है। वेस्टइंडीज एक नयी टीम बनकर उभरेगी और जिस कारण विश्वभर में वेस्टइंडीज के क्रिकेट को जाना जाता है वह उसी तरह से खेलेगी।