सुधा हॉस्पिटल में युवक को मिला जीवनदान


वाराणसी(काशीवार्ता)। भोजूबीर स्थित एनएबीएच से प्रमाणित सुधा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अत्यंत गरीब युवक अबरार अहमद (35 वर्ष) के मुख कैंसर का सफल आॅपरेशन कर जीवनदान दिया। कैंसर रोगी अहमद ने बताया कि मेरे मुंह में अक्सर छाला आ जाता था जो कई महीने से ठीक नहीं हो रहा था तो मैंने भोजूबीर स्थित सुधा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जाकर चेक करवाया।
वहां पर मुंबई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. राजेश कुमार सिंह ने मेरा कैंसर का जांच करवाया तथा आॅपरेशन भी किया। उसने बताया कि मैंने आसपास के कई अस्पतालों में इलाज करवाया लेकिन, सफलता नहीं मिली लेकिन इन्होंने मेरा आॅपरेशन भी किया और प्लास्टिक सर्जरी भी किया जिससे अब मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। आॅपरेशन का खर्च भी काफी किफायती रहा। डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि यह आॅपरेशन बहुत जटिल था। समय पर आॅपरेशन नहीं हुआ होता तो मरीज के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता था। इलाज में डा. केके सिंह, डॉ राशिद परवेज डॉ आर के मौर्या एवं प्लास्टिक सर्जन ने अपनी सहभागिता निभाई ।
सुधा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. के के सिंह ने बताया कि हम गरीब मरीजों की सेवा शुरू से ही करते आ रहे हैं तथा आगे भी करते रहेंगे ।