गर्मियों में आपकी पर्सनैलिटी को और भी निखार देंगे ये 10 फैशन टिप्स


गर्मी के मौसम में भी लोग अपने फैशन से बिल्कुल समझौत नहीं करते हैं. हालांकि अमूमन लोग कई ऐसी छोटी-बड़ी गलतियां कर बैठते हैं उनकी कूल पर्सैनैलिटी को खराब कर देती है. आइए आपको गर्मियों में सुपरकूल दिखने और अपने ड्रेसिंग सेंस का इम्प्रूव करने के कुछ बेहतरीन टिप्स देते हैं.

टी-शर्ट– गर्मियों में टी-शर्ट की स्लीव्स को हमारे अपर आर्म के लगभग आधे हिस्से को कवर करना चाहिए ताकि बॉडी कम्फर्टेबल दिखाई दे.

पैंट– गर्मी के मौसम में पेंसिल या नैरो फिट पैंट पहनने से बचें. ऐसी पैंट चुनें जो कमर से एंकल तक सुपरफिट होने की बजाए थोड़ी लूज़ हो.

रंग– इस मौसम में हल्के रंग के कपड़े पहनें. लाल, काला, चॉकलेटी या गहरे नीले रंग के कपड़ों से बचें. चुभती गर्मी में हल्का रंग देखने वाले की आंखों को राहत देता है.

कपड़ा– गर्मी में पॉलिस्टर, सैटिन, डेनिम, नाइलॉन और लाइक्रा से बने कपड़े एवॉइड करें. कॉटन या लीनन के कपड़े से बने आउटफिट ज्यादा बेहतर हैं.

शॉर्ट– घर में रहने वाले लोग इस मौसम में अक्सर शॉर्ट पहनना पसंद करते हैं. ध्यान रखें कि इस मौसम में आपका शॉर्ट घुटने से ऊपर होना चाहिए.

सॉक्स– सुबह-शाम पार्क में जॉगिंग में जाने वाले लोगों को लॉन्ग सॉक्स की जगह शॉर्ट सॉक्स पहनने चाहिए. ध्यान रखें कि इस मौसम में सॉक्स लगातार बदलने चाहिए.

ब्लेजर– अगर आप गर्मी में किसी वजह से ब्लेजर पहन रहे हैं तो उसके नीचे शर्ट वियर करने की बजाए टी-शर्ट पहनिए. ये आपको ज्यादा बेहतर लुक देगी.

फुटवियर– गर्मी के मौसम में लैदर या रैक्सीन से बने फुटवियर की बजाए लोफर यानी लेज़ फ्री शूज पहनना लोग ज्यादा पसंद करते हैं. इनमें पैरों को बहुत आराम मिलता है.

शर्ट– आप पैंट या कैपरी के साथ हाफ स्लीव्स की वर्टिकल लाइनेन शर्ट भी कैरी कर सकते हैं. ये आपको बेहद कूल लुक देगी.