टेक्सटाइल सिटी का उभरता कॉलेज यूनिवर्सल स्कूल


वाराणसी (काशीवार्ता)। सूरत का नाम सुनते ही सबसे पहले साड़ियों का ध्यान आता है और जो लोग जानते है वो डायमंड सिटी भी बताएंगे । सूरत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री की वजह से सबसे ज्यादा नौकरी इसी सेक्टर में है और इसलिए यूनिवर्सल स्कूल आॅफ डिजाइन ने अपने ऐडमिशन प्रोसेस स्टार्ट कर दी है। सूरत में सौ एकड़ में बनी पीपी सवानी यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड डिजाइन स्कूल ने अपने चार कोर्सेज के लिए ऐडमिशन फॉर्म को आउट कर दिया है। बैचलर्स इन डिजाइन में चार सब्जेक्ट्स में किसी एक में स्पेशलाइजेशन किया का सकता है। यूनिवर्सल स्कूल आॅफ डिजाइन देश का पहला ऐसा डिजाइन स्कूल है जिसमे स्टूडेंट्स को कई प्लेसमेंट ड्राइव्स में बैठने को मिलेगा और स्टार्टअप फंड जो की किसी भी प्रोजेक्ट को स्टार्ट करने में सबसे ज्यादा मददगार होगा। कॉलेज के डायरेक्टर स्नेह सावनी ने बताया की सूरत की मैक्सिम टेक्सटाइल कंपनीज से करार किया है जो बच्चो को नौकरी देगे। यूनिवर्सल स्कूल आफ डिजाइन ने एडमिशन के लिए 21 जनवरी और 25 मार्च को एंट्रेंस एग्जाम की डेट रखी है। यूनिवर्सल स्कूल आॅफ डिजाइन इंडिया के उन चंद डिजाइन कॉलेज में है जिसने सबसे ज्यादा स्टार्टअप्स को दिया है। यूनिवर्सल स्कूल आॅफ डिजाइन ने इस साल के लिए फैशन डिजाइन, विजुअल कम्युनिकेशन डिजाइन, प्रोडक्ट डिजाइन और इंटीरियर डिजाइन में सिर्फ 120 सीट्स के लिए ऐडमिशन लेने का निर्णय किया है। एंट्रेस एग्जाम के लिए सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर, मुंबई, भोपाल , इंदौर, लखनऊ, वाराणसी चंडीगढ़ आदि जगह का चयन किया गया है। एंट्रेंस के लिए बच्चो को डिजाइन थिंकिंग, बेसिक स्केचिंग , जनरल नॉलेज और पोर्टफोलियो तैयार करना होगा। ऐडमिशन फॉर्म आॅनलाइन कॉलेज की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। यूनिवर्सल स्कूल आॅफ डिजाइन के डायरेक्टर स्नेह सवानी ने बताया डिजाइन एजुकेशन में बहुत बदलाव की जरूरत है जिससे आने वाले डिजाइन इंडस्ट्री को अच्छे डिजाइनर्स मिल सके।