इस बार नवंबर में नहीं लगेगा गांधी शिल्प मेला


(प्रदीप श्रीवास्तव)
वाराणसी(काशीवार्ता)। नवंबर माह में आयोजित होने वाला गांधी शिल्प मेला इस वर्ष अपने समय पर नहीं हो पाएगा। वजह शहर में जगह का अभाव बताया जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस बार यह मेला दिसंबर में आयोजित हो सकता है। इस संबंध में बताया जा रहा है कि चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में पहले से ही मेला लगा हुआ है तथा जगह के अभाव में फिलहाल यहाँ गांधी शिल्प मेला लग पाना संभव नही हो पा रहा है। कमोवेश यही हाल बेनियाबाग का है। यहाँ पर मेला आयोजित करने का मतलब है कि आधा शहर जाम की चपेट में आ जाएगा। दरअसल, यहाँ पार्किंग बनाए जाने से जगह की भी कमी है। रह गया ट्रेड सेंटर, तो शहर से काफी दूर होने के कारण शिल्पी खुद वहाँ नही जाना चाहते। ज्ञात हो कि गांधी शिल्प मेले में कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लगभग 20 राज्यों के सैकड़ों शिल्पी वाराणसी आते हैं, जिनके इस बार आने में संशय है। वैसे ही पिछले 2 वर्ष कोरोना के चलते यहाँ आए शिल्पियों को निराशा ही हाथ आयी थी। इस वर्ष शिल्पकारों को काफी उम्मीद थी।
दिसंबर में लग सकता है मेला-प्रीति
इस बाबत जब उप निदेशक पर्यटक, प्रीति श्रीवास्तव से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में होने वाले गंगा महोत्सव, देव दीपावली आदि के चलते गांधी शिल्प मेला को उपयुक्त स्थान नहीं मिल पा रहा है। इसलिए मेले का समय कुछ दिनो के लिए टाला गया है। इसे नवंबर माह के अंत में या फिर दिसंबर में आयोजित किए जाने की संभावना हैं।