काशी साहित्य-कला का दो दिनी उत्सव 11 से


वाराणसी (काशीवार्ता)। नव भारत निर्माण समिति के तत्वावधान में 11 व 12 फरवरी को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन सभागार में पहली बार ‘बनारस लिट् फेस्ट’ काशी साहित्य-कला उत्सव का आयोजन किया गया है। समिति के सचिव बृजेश सिंह ने कैंटोनमेंट स्थित एक होटल में उक्त जानकारी पत्रकारों को दी। कहा कि दो दिनी उत्सव में भाषा, समाज, शिक्षा, साहित्य, कला, संस्कृति जगत के विविध विधाओं के राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय दिग्गजों की भागीदारी होगी। साथ ही स्त्री सशक्तिकरण समाज-सरोकार की समाज सेविका स्व.गोमती देवी के आदर्शों और उनके स्वप्नदर्शी उम्मीदों की स्मृति को संजोए रखने के लिए ‘गोमती देवी स्मृति समारोह का आयोजन किया गया है। विभिन्न क्षेत्रों व विधाओं के चयनित 7 मूर्द्धन्य लोगों के योगदानों, उपलब्धियों को ‘गोमती देवी उत्कृष्टता पुरस्कार एवं 11 विभूतियों जिन्होंने स्थानीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज में अपना योगदान दिया है ‘नव भारत सर्जक सम्मान’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विधाओं से देश-विदेश की अनेकों हस्तियां मौजूद रहेंगी।