जब तक सीमांकन नहीं तब तक नहीं होगी कार्रवाई


चोपन (सोनभद्र)। शुक्रवार को नगर का माहौल एक बार फिर तल्ख हो गया जब रेलवे द्वारा अपने कैंपस में कथित बुलडोजर खड़ा करा दिया जैसे ही इस बात की जानकारी लोगों में हुई तो माहौल तल्ख हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी कुछ दिन पूर्व रेलवे के आईओडब्लू रतन शंकर द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर निवास कर रहे लगभग 22 लोगों के दुकानों व घरों पर नोटिस चस्पा करा दिया गया जिसमें 15 अप्रैन को अतिक्रमण हटाने का फरमान जारी था जिसके बाद नगर के लोगों ने जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद के अगुवाई में वुधवार को जनपद दौरे पर आईं केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति से मिलकर रेलवे के आईओडब्लू रतन शंकर द्वारा बार बार नोटिस जारी कर अवैध धन उगाही के साथ ही अन्य आरोप लगाया साथ ही सयुंक्त सीमांकन की बात कही जिसपर उन्होंने तत्काल इसमें हस्तक्षेप करते हुए संबधितो को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार से व्यापारियों और आम जनमानस को नुकसान न होने पाये और राजस्व विभाग के साथ बैठकर मामले का समाधान किया जाय। शुक्रवार को ओबरा एसडीएम जैनेंद्र सिंह, रेलवे के एईएन अजय चौधरी, प्रभारी निरीक्षक के के सिंह, उप कमांडेंट आरपीएफ अरुण कुमार,के साथ ही लेखपाल व राजस्व विभाग से जुड़े लोगों के समक्ष व्यापारियों व आम जनमानस के अधिवक्ता अमित सिंह द्वारा सभी दस्तावेज पुरजोर तरीके से प्रस्तुत किया गया वहीं मौके पर मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनिल सिंह, कार्यसमिति सदस्य सत्यप्रकाश तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन आदि ने कहा कि जबतक पूरी तरह से सीमांकन नहीं हो जाती तब तक समस्या का समाधान नहीं हो सकता । बताते चले कि गुरुवार की देर साम रेलवे द्वारा जगह जगह मुनादी करवाया जाने लगा कि शुक्रवार को अतिक्रमण हटाया जायेगा जिसके बाद नगर में जहाँ माहौल तल्ख हो गया वहीं लोगों में आक्रोश भी फैलने लगा और शुक्रवार को 11 बजे सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष रेलवे कंट्रोल आफिस पहुँच गये। मामला तल्ख देख स्थानीय भाजपा नेता भी सुबह से रेलवे की कार्यवाही को टालने के प्रयास में जुटे हुए थे । आखिकार नेताओं ने राजस्व विभाग व रेलवे के सामने पुन: नई सीमांकन नापी किये जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे मान लिया गया और यह निर्णय लिया गया कि जब तक सीमांकन की नापी नहीं हो जाती तब तक किसी को नोटिस जारी नहीं किया जाएगा ।
कुल मिलाकर रेलवे की जिद्द की वजह से चोपन में माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है । इस दौरान नगर पंचायत सभाषद रूपा देवी, प्रदीप अग्रवाल, विट्टू सिंह, मोमबहादुर, रामचंद्र प्रसाद, मनोज सिंह सोलंकी सहित सैकड़ों की संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।