हवाई सफर के जरिये विश्वनाथ से पशुपतिनाथ के दर्शन का खाका


वाराणसी (काशीवार्ता)। भारत और नेपाल के बीच धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब आईआरसीटीसी ने शानदार टूर पैकेज की शुरूआत की है। हवाई सफर के जरिये आईआरसीटीसी ने भारत से नेपाल के लिए 5 दिन 4 रात का टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के जरिये यात्री बाबा विश्वनाथ के धाम से सीधे पशुपतिनाथ नाथ धाम जाकर दर्शन पूजन कर सकेंगे। इसके अलावा तीन सितारा होटल में उनके रहने खाने की व्यवस्था भी होगी। इस टूर पैकेज में यात्रियों को वाराणसी एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिये काठमांडू और फिर वापस वाराणसी लाने की व्यवस्था होगी। 19 दिसम्बर को इस टूर में शिवभक्तों को बाबा विश्वनाथ के धाम से पशुपतिनाथ धाम ले जाया जाएगा। उसके बाद विभिन जगहों पर घूमने के बाद लोग 23 दिसम्बर को वापस वाराणसी आएंगे। आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज में सीमित सीटें हैं और पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर बुकिंग की जा रही है। इस टूर में पर्यटक काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर के अलावा बौद्धनाथ स्तूप, पोखरा के मनोकामना मंदिर, दरबार स्क्वायर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा, विंध्यवासिनी मंदिर और बुधानीलकंठ मंदिर जाएंगे। इसके अलावा हिमालय की पहाड़ियों पर सूर्योदय दर्शन इस पैकेज का मुख्य आकर्षण होगा। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान थ्री स्टार होटल में रुकने के साथ भोजन की भी व्यवस्था होगी। इस टूर पैकेज में अकेले होटल के रूम में ठहरने के लिए 38,100 रुपये देने होंगे। दो व्यक्तियों के एक साथ रुकने पर 30,200 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा। इस पैकेज की बुकिंग के लिए वाराणसी रेलवे स्टेशन के आईआरसीटीसी के काउंटर पर सम्पर्क कर सकते हैं।