विश्वनाथ धाम की आभा देख खिलाड़ी अभिभूत


वाराणसी(काशीवार्ता)। अंतराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ियों के दल ने शनिवार को भव्य व नव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुँचकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन व पूजन किया। खिलाड़ियों ने भव्य धाम की आभा भी निहारी और एक स्वर में हर हर महादेव का उद्घोष भी किया। खिलाड़ियों ने कहा कि बाबा का अद्धभुत व अलौकिक धाम देखकर बहुत ही खुशी हुई,जब भी काशी आएंगे बाबा दरबार जरूर आएंगे। इस दौरान मंदिर प्रशाशन ने खिलाड़ियों का स्वागत भी किया। खिलाड़ियों ने बताया कि उन्होंने राष्ट्र कल्याण की बाबा से कामना की। इस दौरानओलम्पियन हरपाल सिंह,अंतराष्ट्रीय हाकी कोच अनुराग रघुवंशी, राजदीप सिंह अंतराष्ट्रीय महिला कोच, दिवाकर राम (अंतराष्ट्रीय), विकास टोपो (अंतराष्ट्रीय), मंदीप अंतिल (अंतराष्ट्रीय), विकास चौधरी (अंतराष्ट्रीय), जगवंत सिंह (राष्ट्रीय), प्रीतिंदर सिंह (राष्ट्रीय), दिनेश एक्का (राष्ट्रीय), टाइरन परेरा (राष्ट्रीय) आदि प्रमुख रूप से थे। उक्त अवसर पर वाराणसी कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव सिंह ‘रानू’, प्रशांत सिंह (कोषाध्यक्ष), विकास यादव (संघ के स्वयं सेवक) ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।
स्व. अशोक यादव क्रिकेट टूर्नामेंट एक से
वाराणसी। स्थानीय सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में आगामी एक जून से स्व. अशोक यादव क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। एक जून को सायं 4 बजे टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा। विजेता टीम को कप के साथ ही 30 हजार एवं उपविजेता को 20 हजार रुपये नगद पुरस्कार भी दिया जायेगा।
टूर्नामेंट के लिए पंजीयन 28 से 31 मई तक होगा।