योग की अलख जगा रहे युवा प्रशिक्षक मनीष


वाराणसी (काशीवार्ता)। योग शारीरिक व्याधियों को ही दूर नहीं करता बल्कि यह हमें शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक रूप से मजबूत व स्वस्थ बनाता है।यह कहना है युवा योग प्रशिक्षक मनीष कुमार पांडेय का। ‘काशीवार्ता’ से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी को योग करना चाहिए और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। रोग मुक्त रहने के लिए योग नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योग सिर्फ दिवसों व फोटो तक ही सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि इसके प्रति देश का हर नागरिक जागरुक हो और इसे अपनी जीवनशैली में शामिल करें। युवा योग प्रशिक्षक ने बताया कि वे पीएम के संसदीय क्षेत्र बनारस में योग माह में 10 हजार से ज्यादा लोगों को योग का प्रशिक्षण दे चुके हैं। योग दिवस 30 जून को नमो घाट पर उन्होंने बतौर प्रशिक्षक 4 हजार लोगों को योगाभ्यास कराया। भरथरा लोहता के मूल निवासी मनीष कुमार पांडेय ने बीए, एमए,योग विज्ञान से किया है। भारतीय सेना में सूबेदार मेजर आनरेरी लेफ्टिनेंट पद से रिटायर्ड के पुत्र मनीष कुमार पांडेय आईपीएस अधिकारी अनंत देव पांडेय को अपना गुरु व प्रेरणा स्रोत मानते हैं। मनीष ने बताया कि योग के क्षेत्र में भारत को विश्व गुरु बनाने का जो सपना पीएम मोदी ने देखा है उसको साकार करने का वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं। बताया कि योग माह में उनके द्वारा जहां मदरसों में छात्रों को योग का प्रशिक्षण दिया गया वहीं रैली के माध्यम से योग के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य उनके द्वारा किया गया।