वाराणसी (काशीवार्ता)। उत्तर प्रदेश स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में तिरंगा यात्रा से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी विभागों को सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि तिरंगा यात्रा पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास है, जिससे देशवासियों में जातिवाद, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर देश के प्रति भावनात्मक प्रेम और सम्मान जागृत हो।
उन्होंने कहा कि इस बार 100-100 फीट ऊंचे तथा 230 फीट के चार झंडे लगाये जायेंगे, जो काशी विद्यापीठ, सम्पूणार्नंद विश्वविद्यालय, आशापुर चौराहा तथा अम्बेडकर पार्क कचहरी पर स्थापित किये जायेंगे। इसके अलावा चार अन्य स्थानों लहुराबीर, यूपी कालेज, भारत माता मंदिर तथा पटेल चौक मलदहिया पर ऐसे ही झंडे लगाने का प्रस्ताव है। उन्होंने 14 अगस्त को शाम चार बजे काशी विद्यापीठ भारत माता मंदिर से तथा शाम पांच बजे सम्पूणार्नंद विश्वविद्यालय से पैदल मार्च निकाले जाने का निर्देश दिया। जो लगभग एक किलोमीटर तक चलेगा। इस दौरान तिरंगा हाथ में लेकर देश भक्ति गीत बजाते हुए चलेंगे साथ ही सेना के अधिकारियों से उनके बैण्ड भी लेकर चलने की अपेक्षा की गयी है। बताया जाता है कि इस बार आजादी का अमृत महोत्सव कुछ खास अंदाज में मनाने की तैयारियां तिरंगा यात्रा के अलावा घर-घर तिरंगा लहराने का अभियान भी चलाया जा रहा है। 15 अगस्त से पूर्व सभी विभागों को इस बाबत तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।