पारिवारिक मिलन के साथ संस्कृत सप्ताह का समापन


वाराणसी(काशीवार्ता)। भारत विकास परिषद सत्यम द्वारा संस्कृत सप्ताह के समापन एवं पारिवारिक मिलन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सारनाथ स्थित एक वाटिका में किया गया। इस अवसर पर शाखा की महिलाओं द्वारा विभिन्न आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख अजीत मेहरोत्रा, रेखा पांडे, रवि पांडे, संतोष केसरी, दीपक माली, चेतन किसनानी, विष्णु सेठ सचिन अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संचालन नीति कपूर एवं शालिनी बरनवाल ने किया। तत्पश्चात संस्कृति माह के संयोजक अंशुमन बरनवाल एवं वंदना श्रीवास्तव ने सत्यम परिवार द्वारा संपन्न किए गए सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत प्रस्तुत किया। शाखा सदस्यों को उनके सक्रिय सहयोग के लिए उपहार दिए गए। समापन समारोह का संचालन नेहा थावानी ने एवं धन्यवाद प्रकाश हरीश थावानी ने किया।