नेत्रदान अभियान में जुटे डॉ. टंडन को पीएम ने भेजी शुभकामना पाती


वाराणसी(काश्ीवार्ता)। नेत्रदान जैसी परोपकारी परंपरा को बढ़ाते हुए दृष्टिबाधित साथियों के जीवन में उजाला भरने वाले नेत्र साजन डॉ.अनुराग टंडन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाती भेज कर उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि लाइंस आई बैंक द्वारा वाराणसी में 38 में नेतदान पखवाड़ा वजन जागरूकता को प्रकाशित की जा रही नेत्रदान महादान पत्रिका के बारे में जानकर प्रसन्नता हुई नित्य दान के बारे में लोगों को जागरूक करने का लाइंस आई बैंक का यह प्रयास सराहनी है। प्रेषित पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री ने कहा है कि अमृत काल में हम एक भव्य व विकसित भारत बनाने की दिशा में अग्रसर है जैन भागीदारी और एकजुट हमारी बड़ी शक्ति है जो हमें उन्नति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी उन्होंने विश्वास जताया कि नेत्रदान पखवाड़ा वह नेत्रदान महादान पत्रिका लोगों को इस दिशा में जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।