एलएलबी की 100 छात्राओं को मिले पदक


वाराणसी(काशीवार्ता)। सुन्दरपुर स्थित बनारस लॉ कॉलेज के द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया, जिसमें एलएलबी तथा बीए एलएलबी की कुल 100 छात्राओं को पदक दिये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रयागराज हाईकोर्ट के जज और उत्तर प्रदेश कानून आयोग के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस पेशे की सार्थकता तभी साबित होगी जब व्यक्ति मानव समाज के कल्याण को ध्यान रखकर काम करें। उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजीयन एवं स्टाम्प शुल्क राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि कानून सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है जो समाज के मानक, संरचना व्यक्तियों के कार्य और चरित्र को आकार देता है। इस अवसर पर विद्यापीठ, के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी, फैजाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. जी.एस. जायसवाल, कानपुर के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अरविन्द मिश्र, लॉ कालेज की चेयर पर्सन अंजू जायसवाल, प्रबंध समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, डॉ. विपाशा गोस्वामी उपस्थित रहे। छात्र समागम में छात्रों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। धन्यवाद प्राचार्य डॉ. अशोक तिवारी ने किया।