शत-प्रतिशत मतदान को हॉफ मैराथन में दौड़े देश के धावक


भदोही। युवा फ्रेंड फाउंडेशन द्वारा 9 वां भदोही हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन को जंगीगंज से मंडलायुक्त विंध्यमंडल योगेश्वर राम मिश्र,जिलाधिकारी,आर्यका अखौरी,पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वर्ष मैराथन को जिला प्रशासन ने स्वीप से जोड़कर दौड़ेगा भदोही मतदान के लिए थीम पर आयोजित किया गया जिसके पूरे रास्ते स्कूली बच्चों और छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के साथ एथलीटों का उत्साह बढ़ाया ।
भदोही जिले की तीन सीटों पर सात मार्च को मतदान होना है। मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से युवा फ्रेंड फाउंडेशन व प्रशासन के तत्वाधान में जंगीगंज से मूसी स्टेडियम तक 20 हजार से ज्यादा लोगो सक्रियता से जुड़े एक लाख लोगोंकी अप्रत्यक्ष भागीदारी रही। मानव श्र्ृंाखला के बीच सैकड़ो धावक दौड़े और दौड़ पूरी की ।मैराथन में आठ वर्ष के एक बच्चे ने भी इस हाफ मैराथन में जागरूकता के लिए दौड़ लगायी। स्टेडियम में भारत के नक्शा के साथ चुनाव आयोग का लोगो भी बनाया गया था।
वहीं कई सेल्फी प्वाइंट विभिन्न विभागों द्वारा बनाया गया था। मैराथन में मंडलायुक्त, डीएम ,एसपी सहित कई प्रशासनिक अधिकरी भी दौड़े। हॉफ मैराथन में देश के कोने कोने से धावकों ने भाग लिया। मैराथन में मुम्बई के प्रवीण जयंत प्रथम, रानीखेत के तीर्थ कुमारद्वितीय व भदोही के राजशेखर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मैराथन में मिर्जापुर जिले के छानबे ब्लॉक धनुपुर के आठ वर्षीय कार्तिक ने भी 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी की, पर सभी की निगाहे कार्तिक पर टिकी रही । डीएम व एसपी ने माल्यार्पण कर कार्तिक को सम्मानित किया। सभी विजेता धावकों को जिलाधिकारी, एसपी, युवा फ्रेंड फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष पांडेय ने प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।