नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद के बीच केंद्र सरकार ने ‘ड्रैगन’ को एक और बड़ा झटका दिया है। सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मंगलवार को PUBG और 118 अन्य मोबाइल एप्स को भारत में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। यह जानकारी सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से जारी एक आदेश में दी गई है। बता दें कि 15 जून के बाद एक बार फिर 29-30 अगस्त की रात चीनी घुसपैठ की कोशिशों को रोकते हुए दोनों देशों की सेनाओं में झड़प हो गई थी। कई बार मुंह की खाने के बाद भी चीन बाज नहीं आ रहा है, इससे पहले भारत सरकार ने फेमस चीनी एप टिकटॉक समेत 59 मोबाइल एप्लिकेशन को बैन कर दिया था।
केंद्र सरकार ने इन मोबाइल एप्स को बैन करने के पीछे सुरक्षा कारण बताए हैं। सरकार ने कहा, भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए सरकार ने 118 मोबाइल एप्स के संचालन को भारत में प्रतिबंधित कर दिया है। भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए यह कदम उठाया गया है। बता दें कि बैन हुए एप्स में सबसे फेमस गेमिंग एप प्लेयरअननोन्स बैटलग्राउंड्स (PUBG) भी शामिल है, देश में इसके करोड़ों यूजर्स हैं।