151 करोड़ का ऋण स्वीकृत


वाराणसी(काशीवार्ता)। यूनियन बैंक आफ इंडिया वाराणसी क्षेत्र द्वारा शनिवार को कैंटोनमेंट स्थित एक होटल में ‘एमएसएमई फेस्टिव बोनांजा ऋण कैंप का आयोजन किया गया।
योजना के अंतर्गत बैंक अपने पूर्वर्ती और नए ऋण खातों को एमएसएमई के अंतर्गत अधिगृहीत कर रही है, जिसमें आकर्षक ब्याजदर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बैंक के केंद्रीय कार्यालय से पधारे मुख्य महाप्रबंधक आशोक चंद्रा एवं वाराणसी के क्षेत्र प्रमुख सुनीत कुमार ने बताया कि एमएसएमई फेस्टिव बोनांजा स्कीम सीमित अवधि 31 दिसंबर 2021 तक है, जिसमें न्यूनतम ब्याजदर 6.80 प्रतिशत से शुरू है। बैंक की एक अन्य योजना यूनियन सुविधा स्कीम के अंतर्गत 20 प्रतिशत टापअप की सुविधा उपलब्ध है जिसके अंतर्गत उद्यमियों को उनकी स्वीकृत ऋण सीमा का 20 प्रतिशत अतिरिक्त ऋण समान ब्याज दर स्वत: उपलब्ध कराया जाएगा जिसके लिए किसी अतिरिक्त आवेदन और अन्य कागजात की आवश्यकता नहीं होगी। कैंप में कुल 39 उद्यमियों को 151 करोड़ रुपये के ऋण सैद्धांतिक रूप से स्वीकृत किए गये। कैंप में उपस्थित ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग उत्पादों को अधिक से अधिक प्रयोग करने हेतु आग्रह किया गया। कार्यक्रम में ग्राहकों को पूर्वाञ्चल में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति सजग करते हुए आवश्यक सुरक्षा उपायों की भी जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में बैंक के वाराणसी क्षेत्र प्रमुख सुनील कुमार सहित आशुतोष पांडे ,उमेश कुमार सिंह ,रणधीर कुमार विनय शंकर सूर्या अग्निहोत्री राजेश कुमार नागवंशी, डा अमृतांशु एवं बैंक की विभिन्न शाखाओं के प्रमुख और एमएसएमई व्यवसायी उपस्थित थे।