जब भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस का जिक्र छिड़ता है उसमें एक नाम हमेशा लोगों को याद आता है. वो नाम है लीना चंदावरकर. 70 के दशक में एक से बढ़कर एक खूबसूरत एक्ट्रेस रहीं मगर जो कोई भी लीना को देखता उनके चेहरे से नजर ना हटा पाता. एक्ट्रेस ने अपने निजी जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे और इसका असर उनके प्रोफेशनल करियर पर भी पड़ा. एक्ट्रेस ने दिग्गज सिंगर-एक्टर किशोर कुमार से शादी की थी. आइए लीना के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी पर्सनल लाइफ की कुछ बातें.
लीना चंदावरकर का जन्म 29 अगस्त, 1950 को कर्नाटक के धारावड़ में हुआ. एक्ट्रेस की एक्टिंग को दिग्गज अभिनेत्री नरगिस ने नोटिस किया और फिल्मों में लीना को लाने का श्रेय उन्हें ही जाता है. लीना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1968 में फिल्म मन के मीत से हुई. फिल्म में वे सुनील दत्त के अपोजिट नजर आईं. उस समय लीना की उम्र महज 18 साल की थी. इसके बाद लीना ने उस दौर के टॉप एक्टर्स संग फिल्में कीं. 1970 में वे हमजोली फिल्म में जीतेंद्र के अपोजिट कास्ट की गईं.
इसके बाद साल 1971 लीना के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. इस साल उन्होंने शम्मी कपूर, धर्मेंद्र, महमूद और राजेश खन्ना के साथ लीड रोल प्ले किया. वे जाने अनजाने, महबूब की मेहंदी, प्रीतम, रखवाला और मैं सुंदर हूं जैसी फिल्मों में नजर आईं. उनकी कुछ और नोटेड फिल्मों की बात करें तो वे अनहोनी, मनचली, अपने रंग हजार, कैद, नालायक, सरफरोश और ममता की छांव में जैसी फिल्मों में नजर आईं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने पहली शादी सिद्धार्थ बंदोदकर से की. सिद्धार्थ पॉलिटिकल फैमिली से थे. गोलीबारी में वे अपनी जान गवां बैठे. उनके जाने के बाद 25 साल की उम्र में ही लीना विधवा हो गईं. एक्ट्रेस को इससे उबरने में वक्त लगा. इसके बाद लीना के जीवन में किशोर कुमार की एंट्री हुई. किशोर कुमार लीना को पसंद करते थे. धीरे-धीरे गम में डूबी लीना को भी किशोर का मस्त मिजाज भा गया. गम से दूरी बनाने के लिए लीना ने किशोर संग शादी करने का फैसला किया. किशोर की भी तीसरी शादी असफल रही थी. साथ ही लीना के पिता भी इस शादी के खिलाफ थे. मगर बाद में मान गए.
दोनों बने एक-दूजे का सहारा
मुश्किल दौर में दोनों एक-दूसरे का सहारा बने और दोनों की शादी सक्सेसफुल भी रही. मगर अफसोस लीना के जीवन में ये खुशियां भी चंद सालों की मेहमान साबित हुईं. एक्ट्रेस ने किशोर से 1980 में शादी की. इस समय उनकी उम्र 30 साल की थी. दोनों का रिश्ता 7 साल ही चल सका. 1987 में किशोर कुमार का निधन हो गया. इस शादी से लीना को सुमित कुमार नाम का एक बेटा है. किशोर से शादी के बाद लीना ने फिल्मों से भी दूरी बना ली थी और घर-गृहस्ती में व्यस्त हो गई थीं. वे कभी भी वापस फिल्मों में नहीं आईं.