बलिया में ट्रक की चपेट में आने से 2 छात्राओं की मौत


बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार गांव के पास बुधवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से छात्रा कुमारी सोनम (16) और कुमारी अंशू (15) निवासी फरसाटार की मौत हो गई। इससे दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। वहीं इसके बाद घटना के विरोध में सड़क जाम कर बैठे लोगों को लाठी भांज कर पुलिस ने खदेड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों छात्राएं सड़क किनारे से पढ़ने के लिए जा रही थी। इसी बीच गांव के पास ही तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में दोनों आ गईं। इसकी वजह से दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए यातायात ठप कर दिया और पीड़ितों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने लगे। इससे दोनों तरफ वाहनों की दूर दूर तक लंबी कतार लग गई। एसडीएम संग अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से बातचीत की और सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
हालांकि इसके बाद भी आक्रोशित जनता सड़क पर ही बैठी रही। बाद में सड़क जाम कर बैठे लोगों को लाठी भांज कर पुलिस ने खदेड़ दिया। इसके बाद काफी देर से लगा जाम खत्म हो गया। उधर हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहा।