2023 महिला विश्व कप फुटबॉल के मेजबान की घोषणा जून में


जेनेवा। अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ फीफा 2023 महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के मेजबान की घोषणा 25 जून को करेगा।

फीफा की कांग्रेस हालांकि सितम्बर तक स्थगित कर दी गयी है लेकिन फीफा 2023 महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के मेजबान की घोषणा 25 जून को करेगा।

यह घोषणा हालांकि इथोपिया की राजधानी आदिस अबाबा में पांच जून को की जानी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण बैठक 18 सितम्बर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है और अब यह ऑनलाइन होगी।

फीफा परिषद मेजबान की घोषणा अगले महीने अपनी ऑनलाइन बैठक में करेगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने मेजबानी के संयुक्त बोली दी है जबकि ब्राजील, कोलंबिया और जापान भी मेजबानी की होड़ में हैं। फ़्रांस ने 2019 में पिछले संस्करण की मेजबानी की थी। वर्ष 2023 के संस्करण में यह पहली बार होगा जब टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी।