भारत में एक हफ्ते में 22 लाख नए कोविड मरीज, एक्टिव केस 28 लाख के पार


देश में कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो चुकी है. हालात ये हैं कि पिछले एक हफ्ते में 22 लाख नए कोरोना केस सामने आए हैं और 16 हजार लोगों की जान चल गई है. रविवार को देश में सबसे अधिक केस (3 लाख 55 हजार से अधिक) सामने आए और 2807 लोगों की मौत हो गई. एक दिन में सामने आए यह दोनों आंकड़े वैश्विक रिकॉर्ड भी है.

18 से 25 अप्रैल के बीच देश में 22.49 लाख केस सामने आए हैं. महामारी के इस दौर में एक हफ्ते में रिकॉर्ड केस सामने आए हैं. इस दौरान रिकॉर्ड संख्या में लोगों की मौत हुई है. 18 अप्रैल से पहले के हफ्ते में 8588 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन 18 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच 16,257 लोगों की मौत हुई है.

एक हफ्ते में 22 लाख से अधिक केस सामने आने के बाद वैश्विक रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले अमेरिका में एक हफ्ते (4 से 10 जनवरी 2021) के अंदर 17.9 लाख केस सामने आए थे.

इस बीच सोमवार को भारत में कुल 3.52 लाख कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं, जो अबतक दुनिया में सबसे बड़ा आंकड़ा है. ये लगातार पांचवां दिन है, जब भारत में कोरोना के मामले तीन लाख के पार चले गए हैं. यानी पिछले 7 दिनों में ही देश में 22 लाख से अधिक नए कोरोना के केस सामने आए गए हैं.

26 अप्रैल का डेटा
• 24 घंटे में आए कुल केस: 3,52,991
• 24 घंटे में हुई मौतें: 2812
• एक्टिव केस की संख्या: 28,13,658
• कुल केसों की संख्या: 1,73,13,163
• अबतक हुई मौतें: 1,95,123
• 24 घंटे में ठीक हुए: 2,19,272
• अबतक ठीक हुए: 1,43,04,382