9 फरवरी को डॉल्बी थिएटर में होने जा रही 2020 की आॅस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के नॉमिनीज का इस बार का गुडी बैग बेहद खास होने जा रहा है। हर बार की तरह आॅस्कर नॉमिनेशन पाने वाले लोगों को यह गुडी बैग अवॉर्ड नाइट से पहले ही दिया जाएगा। यह गुडी बैग्स आॅस्कर वीक के दौरान नॉमिनीज को दे दिए जाते हैं। जो इतने लग्जरी होते हैं जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते।
पिछले साल एक लाख डॉलर थी कीमत : पिछले दो दशकों से मार्केटिंग एजेंसी डिस्टिंक्टिव एसेट्स खास तरह के गुडी बैग्स बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-एक्ट्रेस और बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरीज के लिए बना रहा है। एजेंसी ने यह तो नहीं बताया कि इनकी कीमत क्या होती है, लेकिन पिछले साल इनकी कीमत एक लाख डॉलर के करीब थी।
इस बार के गुडी बैग में शामिल है : एजेंसी ने इस बार दिए जाने वाले गुडी बैग्स के बारे में जानकारी साझा की है। सीनेट डॉट कॉम की खबर के अनुसार इस बार के बैग में मिलियाना के क्रिस्टल ईयररिंग्स, 24 कैरेट्स का गोल्ड वेप पेन और 12 दिन का क्रूज ट्रिप (कीमत-78 हजार डॉलर) शामिल है। नॉमिनीज को मेडिटेशन हैड बैंड और यूरिन कलेक्टर भी दिया जाएगा। इसके अलावा एक साल की लिव इट अप मेम्बरशिप भी शामिल होगी।
खाने-पीने से लेकर थैरेपीज तक : इस साल के स्वैग बैग में मील किट, न्यूट्रीशन बार, अरोमाथैरेपी का गिफ्ट सेट जिसमें स्लीप सपोर्ट रोलरबॉल, हनी मिंट लिप बाम और बॉडी आॅइल भी होगा। एजेंसी के फाउंडर लैश फेरी ने कहा- हम आधिकारिक तौर पर इस गिफ्ट बैग की कीमत नहीं बता रहे हैं। लेकिन यह अब तक का सबसे बेस्ट असेम्बल है।
ये भी मिल सकता है
गोल्ड सिल्वर मून ब्रेसलेट
10 निजी ट्रेनिंग सेशन्स
जॉन थॉमन का स्टेन्ड ग्लास पोट्रेट
कॉकटेल-मॉकटेल में यूज किया जाने वाला सीरप
25 हजार डॉलर तक बोटॉक्स ट्रीटमेंट
स्पेन के लाइट हाउस में स्टे
ओल्ड स्पाइस का डियोड्रेंट
बुलेट प्रूफ सिक्योरिटी डोर
5 नाइट का वकीकी होटल में स्टे