नई दिल्ली, । देश में कोरोना की चाल सुस्त पड़ी है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक तो बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 50,040 नए केस सामने आए हैं और 1,258 लोगों ने दम तोड़ा है। नए केस सामने आने के बाद भारत में इस वक्त पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,02,33,183 हो गई है और मौत का आंकड़ा 3,95,751 पहुंच गया है। 24 घंटों के दौरान 57,944 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी लौटे हैं, जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,92,51,029 हो गई है और भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,86,403 हो गई है तो वहीं देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,17,60,077 हो गया है तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की 64,25,893 वैक्सीन लगाई गईं है और देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.75% हो गया है।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण ही अहम हथियार है और इसी वजह से सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अब एक्सपर्ट का मानना है कि दूसरी लहर से उबरने के बाद इस जिस रफ्तार से टीका लगाया जा रहा है वह कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने में कारगर साबित नहीं होगा।आपको बता दें कि भारत में अभी तक सिर्फ 4 फीसदी आबादी को ही कोरोना की दोनों डोज लग सकी है। अनुमान के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर एक महीने के भीतर ही आ सकती है, इसलिए अभी भी सबको सतर्क रहने की जरूरत है।
तो वहीं देश के दिल यानी कि दिल्ली में भी सुधार हुआ है। राजधानी में कल 85 नए केस सामने आए। ये इस साल एक दिन में सबसे कम मामले हैं। इससे दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 0.12 फीसदी हुई है। यह अब तक की सबसे कम दर है। वहीं 24 घंटे के भीतर 9 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में 158 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की कुल तादाद अब 14 लाख 7 हजार 116 हो गई है।
डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर केंद्र सरकार एक्शन मोड में, 8 राज्यों को पत्र लिख दिए खास निर्देश
एम्स प्रमुख ने शनिवार को ये चेतावनी दी है कि भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर “inevitable” है, और यह अगले छह से आठ सप्ताह में देश में आ सकती है इसलिए सभी को काफी सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि जरा सी लापरवाही फिर से भयानक रूप ले सकती है।