xवाराणसी(काशीवार्ता)। जगतगंज स्थित एक होटल में पुनर्वास के माध्यम से उपचार विषयक कार्यक्रम का आयोजन करके लोक विद्यालय और यातना से संघर्षरत 26 पीडितों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जनमित्र न्यास मानवाधिकार जननिगरानी समिति, इण्टरनेशनल रिहैबिलिटेशन काउंसिल आॅन टार्चर विक्टिम, यूनाईटेड नेशन ट्रस्ट फण्ड फॉर टार्चर विक्टिम के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा, सदस्य विधान परिषद्व ने अपने वकतव्य मे कहाकि आज मुझे आज इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बहुत अच्छा लगा कि वर्तमान परिस्थिति में यह सम्मान ऐसे पीडितों को दिया जा रहा है जो अपने परिवेश और संघर्षों के बावजूद न्याय के लिए लगातार संघर्ष करते रहे है। शुरूआत में मानवाधिकार जननिगरानी समिति के संस्थापक और संयोजक डा. लेनिन रघुवंशी ने विषय वस्तु रखते हुए कहा कि समिति पिछले 27 वर्षों से यातना व संगठित हिंसा से पीड़ित को मदद करके उनके जीवन को समाज में पुनस्थापित करने का प्रयास कर रही है। विगत वर्ष में 150 लोगों को टेस्टीमोनियल थेरेपी से संबल प्रदान किया गया। इसके पश्चात 26 यातना पीड़ितों की स्व कथा व्यथा को पढ़ाकर उन्हें अंगवस्त्र और और स्व व्यथा कथा देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सावित्री बाई फुले की संयोजिका श्रुति नागवंशी ने किया। कार्यक्रम में जय कुमार मिश्रा, शिरीन शबाना खान, रिंकू पाण्डेय, अभिमन्यु प्रताप, सुशील कुमार चौबे, छाया कुमारी, ज्योति, प्रतिमा, ओंकार विश्वकर्मा, संतोष उपाध्याय सहित वाराणसी, सोनभद्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।