बकरी चराने निकले 3 बच्चों की गड्ढे में डूबने से गई जान


अहरौरा (मिर्जापुर)। थाना क्षेत्र के चकजाता पहाड़ियों में खनन से बने तालाबनुमा गड्ढे में डूबे एक ही परिवार के तीन बच्चे, घंटों की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने तीनों बच्चों का शव निकाला। मौके पर एसडीएम चुनार, सीओ आपरेशन व कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहे। घटना शुक्रवार को बकरी चराने निकले थाना अहरौरा के ग्राम चकजाता सरिया निवासी प्रकाश कोल की पुत्री राधा उम्र करीब-12 वर्ष, खुशबू उम्र करीब-10 वर्ष एवं पुत्र काजू उम्र करीब-08 वर्ष की ग्राम चिरैया मौजा लालपुर क्षेत्रान्तर्गत पत्थर की खदान से बने गड्ढे में भरे पानी में नहाते समय डूबने से मृत्यु हो गयी। शनिवार को सुबह समय करीब 6.30 बजे प्रात: काजू उम्र करीब 8 वर्ष का शव पानी में ग्रामीणों को उतराया हुआ मिला तभी गोताखोरों की मदद से 1 घंटे के अंतराल में दोनों बच्चों के शव बरामद किए गए। घटना की सूचना पर मौके पर क्षेत्राधिकारी आॅपरेशन एवं थानाध्यक्ष अहरौरा तत्काल मय फोर्स मौके पर पहुंचकर, फ्लड पीएसी, गोताखोर व स्थानीय लोगों की मदद से तीनों शव बरामद कर लिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को समय करीब 12.00 बजे उक्त तीनों बकरियां व गाय को चराने लेकर गए थे, परन्तु देर शाम घर वापस न आने पर काफी खोजबीन की गयी परन्तु कुछ पता नहीं चला था। थाना अहरौरा पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की गयी।