पिथौरागढ़ में बादल फटने से 3 की मौत, 11 हुए लापता


पिथौरागढ़। जिले में शनिवार के बाद रविवार की रात भी बादलों ने कहर बरपाया। गैला गांव के तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के नाम शेर सिंह, गोविंदी और ममता है। गैला गांव में मकान जमींदोज होने से 7 लापता बताए जा रहे हैं, जबकि पांच घायल हैं। वहीं इसी तहसील के टांगा गांव में भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से निकले मलबे के साथ तीन मकान भी बह गए। इस घटना में प्रशासन ने 4 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है। मालूम हो कि पिछले दो दिनों से मौसम के रौद्र रूप को देखते हुए पूरे सीमांत के लोग दहशत में हैं। तहसील के एक दर्जन से अधिक गावों में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। खतरे की जद में आए परिवारों को शिफ्ट किया जा रहा है। मुनस्यारी को जाने वाली दोनों सड़कें बंद हैं। डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में एसडीआरएफ और मेडिकल टीम भेजी गई है। एक घायल को रेस्क्यू किया गया है। घटना के बाबत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिथौरागढ़ जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि राहत बचाव कार्य में कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने जिलाधिकारी से प्रभावितों को मुआवजा राशि देने के बारे में भी जानकारी ली है।