राबर्ट्सगंज (काशीवार्ता)। देश में महामारी कोरोना जिस तरह से बढ़ रहा है। अब उसकी चपेट में सोनभद्र भी आ गया है। सोमवार को सोनभद्र में भी यह आंकड़ा तीन सौ के पार हो गया। कोरोना मरीजों की रिकार्ड वृद्धि होने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। उधर जिला प्रशासन संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों के इलाकों को सेनेटाइज करते हुए सील करा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोनभद्र स्थित राबर्ट्सगंज कोतवाली व बभनी थाने में बीते दिनों हुई कोरोना के सैंपलिंग की रिपोर्ट सोमवार को आते ही नगर में हड़कंप मच गया। कोतवाली राबर्ट्सगंज से 8 व बभनी थाने से 12 पुलिसकर्मियों सहित राबर्ट्सगंज के इमिरती कालोनी से 5 लोगो की कोरोना संक्रमित होने को लेकर लोग सकते में पड़ गए हैं। इसके अलावा गली नं. 2 ब्रह्मानगर से एक, पुसौली राबटर््सगंज से एक, चुर्क कालोनी से एक, गली नं. 7 ब्रह्मानगर से एक, सिंचाई डाक बंगला से एक, रेलवे कालोनी ओबरा से एक, छपकी से एक सहित कुल 33 लोग संक्रमित पाये गये हैं। प्रशासन रिपोर्ट आने के बाद सक्रिय हो गया है, और संबंधित जगहों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सभी संक्रमितों को एकत्र कर कोविड-19 चिकित्सालय में भेजने की तैयारी की जा रही है। इन सब की सैंपल की रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में रविवार को देर शाम आ गई। सोमवार की सुबह इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होते ही नगर में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों व स्थानियों के कोरोना संक्रमित होने को लेकर इनके संपर्क में आए लोग भी सकते में पड़ गए हैं। इसके अलावा सेवाकुंज आश्रम चपकी, चुर्क, ओबरा आदि में कोरोना संक्रमित होने से लोगों के हाथ पांव फूल गए हैं। प्रशासन नगर के विभिन्न हिस्सों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर रहा है।