जयपुर। राजस्थान में काेरोना वायरस के चार और पोजिटिव मामले सामने आये हैं जिनमें जोधपुर का एक और भीलवाड़ा के तीन हैं, जिससे राजस्थान में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जोधपुर में कोरोना का एक और मामला सामने आया है जबकि भीलवाड़ा में पहले 13 कोरोना पोजीटिव के मामले थे, यहां तीन सैम्पल पोजीटिव पाये गये हैं।
दरअसल यहां एक चिकित्सालय में एक कोरोना पोजिटिव चिकित्सक ने मरीजों की जांच की थी। इसके बाद इसी अस्पताल के तीन चिकित्सकों सहित छह चिकित्साकर्मी पोजिटिव पाये गये। बाद में जांच के बाद सात और मामले सामने आये।
सूत्रों ने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के 1136 सैम्पल की जांच की गयी है इनमें कुल 36 पोजिटिव पाये गये, जबकि 1089 निगेटिव पाये गये और 11 की रिपोर्ट आनी हैं। सूत्रों ने बताया कि इनमें भीलवाड़ा के 357 सैम्पल मे 16 पोजीटिव, 331 निगेटिव हैं जबकि 10 की रिपोर्ट आनी बाकी है। इसी प्रकार झुंझुनू के 124 सैम्पल में चार पोजिटिव, 119 निगेटिव और एक की रिपोर्ट आनी है। जयपुर में 473 सैम्पल में आठ पोजिटिव, 465 निगेटिव पाये गये।
सूत्रों ने बताया कि पाली में 21 सैम्पल में एक पोजीटिव और 20 निगेटिव हैं, जबकि प्रतापगढ़ में 24 सैम्पल में दो पोजीटिव 22 निगेटिव हैं। सीकर में 47 सैम्पल में एक पोजीटिव पाया गया जबकि 46 निगेटिव हैं। जोधपुर में 103 सैम्पल लिये गये जिनमें चार पोजीटिव और 99 निगेटिव पाये गये।