साउथम्पटन। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जैक क्राउली (नाबाद 171) के करियर के पहले शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को चार विकेट पर 332 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। 22 वर्षीय क्राउली ने अपने आठवें टेस्ट में जाकर अपना पहला शतक बनाया और अब वह दोहरे शतक की तरफ बढ़ चले हैं।
क्राउली 269 गेंदों पर नाबाद 171 रन की पारी में शानदार 19 चौके लगा चुके हैं। क्राउली ने जोस बटलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 ओवर में 2०5 रन की अविजित साझेदारी कर इंग्लैंड को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। बटलर 148 गेंदों पर नाबाद 87 रन में सात चौके और दो छक्के लगा चुके हैं।
ओपनर डॉम सिब्ली ने 47 गेंदों में 22 रन और कप्तान जो रुट ने 51 गेंदों में 29 रन बनाये। ओपनर रोरी बर्न्स छह और ओली पोप तीन रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड ने चार विकेट 127 रन पर गंवा दिए थे लेकिन क्राउली और बटलर ने पांचवें विकेट के लिए अविजित दोहरी शतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
सुबह बारिश के कारण टॉस में थोड़ा विलंब हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स मात्र छह रन के स्कोर पर शाहीन आफरीदी का शिकार बन गए। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद डोमिनिक सिब्ली ने क्राउली के साथ पारी को आगे बढ़ाया औरè दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई। यह साझेदारी और बड़ी होती उससे पहले ही लेग स्पिनर यासिर शाह ने सिब्ली को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। सिब्ली ने 47 गेंदों में एक चौके की मदद से 22 रन बनाए।
साझेदारी टूटने के बावजूद क्राउली ने अपनी बेहतरीन पारी कप्तान जो रुट के साथ जारी रखी। लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 91 रन था। लंच के समय क्राउली 8० गेंदों में सात चौके के सहारे 53 रन और रुट 28 गेंदों में 1० रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। लंच के बाद नसीम शाह ने रुट को आउट किया जबकि यासिर ने पोप को बोल्ड किया। इसके बाद क्राउली और बटलर विकेट पर जम गए और चायकाल तक स्कोर 184 रन पहुंचा दिया। चायकाल के समय क्राउली 97 और बटलर 24 रन बनाकर क्रीज पर थे।
क्राउली ने चायकाल के बाद अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया और बल्ला उठाकर साथ खिलाड़ियों का अभिवादन स्वीकार किया। अंतिम सत्र में दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए आसानी से रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों ने अंतिम सत्र में 148 रन बटोरे। पाकिस्तान की तरफ से यासिर ने 1०7 रन पर दो विकेट लिए जबकि आफरीदी और नसीम को एक-एक विकेट मिला। ()